7 जून से इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में चौथे दिन खेल काफी साफ हो गया। शुरू से ही ऑस्ट्रेलियन टीम काफी मजबूत रही। तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाने के बाद 8 विकेट पर ही पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारीयों के बाद भारत को लक्ष्य मिला 444 रनों का यानी कि चौथे दिन के 2 सेशन और पांचवा दिन मिलाकर भारतीय टीम को जीतने के लिए 444 रन बनाने थे। भारत ने पहली पारी में सिर्फ 296 रन ही बना पाए थे।
![]()
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरी पारी का आगाज किया। दोनों ने तेजी से रन बनाने शुरू किए लेकिन पारी के 8वें ओवर में स्कॉट बॉलेंड की गेंद पर शुभमन गिल 18 रन बनाकर आउट हो गए। गिल की कैच कैमरून ग्रीन ने पकड़ी जिसपर विवाद जारी है।
![]()
अंपायर के फैसले पर कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों की नामंजूरी थी वहीं सोशल मीडिया पर दर्शकों ने भी इस आउट के फैसले को गलत बताया। इसके बाद पारी के 20वे ओवर में नेथन लॉयन की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा लेग बिफोर आउट हो गए। रोहित ने कुल 60 गेंदों में 43 रन बनाए। भारत को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा रोहित के बाद अगले ही ओवर यानी 21वे ओवर में पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया। पुजारा सिर्फ 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
![]()
मैच के चौथे दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैच के पांचवे और आखरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की दरकार है और भारत के पास 7 विकेट ही बचे हैं ऐसे में ये मैच जीतना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन अगर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पांचवे दिन भारत को 300 रनों के पार पहुंचा देते हैं तो बाद में रविंद्र जड़ेजा, केएस भरत और शार्दुल ठाकुर मिलकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा सकते हैं।
WTC FINAL 2023 में इस परिस्थिति में भारत की जीत के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से शतकीय पारी आना बेहद जरूरी है। कल यानी पांचवे दिन भारतीय टीम पूरे जोश के साथ खेलेगी नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ और विकेट लेने की कोशिश में होगी।





