Xiaomi Mi Band 8 मार्केट में लॉन्च, कम कीमत को रखा बरकरार, जानें इस बार क्या कुछ इस वॉच में है नया

Xiaomi Mi Band 8 Launch

मार्केट में वियरेबल ब्रैंड Mi  ने शानदार स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। कंपनी की इस वॉच को आप सभी Xiaomi Mi Band 8  के नाम से जान सकते है। इस बार इस स्मार्टवॉच को पिछले वर्जन के हिसाब से काफी बेहतर और कई सुधार के साथ पेश किया है।

Xiaomi Mi Band 8 PRICE IN HINDI

अब तक कंपनी ने इस बैंड को मार्केट में काफी कम कीमत में लॉन्च किया है। जिसके कारण लोगों ने इस वॉच को काफी पसंद किया था। इसी कड़ी  को ही ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 3,000 रूपये की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकी ये कीमत इस बैंड के NFC के साथ वाले वेरिएंट की कीमत है। इसके दूसरे वेरिएंट, बिना NFC वाले की कीमत 2,800 रूपये होने वाली है। इस कीमत में कंपनी इस बैंड की खरीदी कर सकते है।

Xiaomi Mi Band 8

फिलहाल इस बैंड को भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इच्छुक ग्राहक को इस बैंड में दो कलर ऑप्शन लाइट गोल्ड और ब्राइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इस बैंड में 500 से अधिक स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलेगे आइए एक नजर इसके स्पेसिफिकेशन पर डालते है।

Xiaomi Mi Band 8 SPECIFICATIONS IN HINDI

Exit mobile version