XIAOMI SMART PILLOW चीनी मार्केट में हुआ लॉन्च, इन खूबियों से लैस

Xiaomi SMART PILLOW

स्मार्टफोन,स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर्स के बारें में सुना है  लेकिन क्या आपने कभी स्मार्ट पिलो के बारें में सुना है। बता दें Xiaomi कंपनी ने हालही में ग्लोबल मार्केट में स्मार्ट पिलो को लॉन्च किया था अगर आप भी इस बात से हैरान है, कि स्मार्ट पिलो जैसी कोई चीज भी होगी तो हां Xiaomi कंपनी ने ऐसा कर दिखाया है। मार्केट में स्मार्ट तिकए को कंपनी ने लॉन्च किया है। आइए जानते है, इस स्मार्ट तकिए की कीमत और जानकारी के बारें में

XIAOMI MIJIA SMART PILLOW PRICE

फिलहाल कंपनी ने इस पिलो को चीन की मार्केट में उतारा है लेकिन इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जानकारी कंपनी की ओर से नहीं मिली बात करें इसकी कीमत की तो बता दें चीनी मार्केट में इसे 299 युआन भारतीय कीमत के हिसाब से लगभग इसकी कीमत 3,434 रुपये होगी इस तकिए की मदद से ताजा नींद पा सकेंगे अपने प्रोडक्ट को लेकर कंपनी का कहना है, कि ये बिल्कुल पैसा वसूल तकिया है। आराम के साथ-साथ चैन की नींद भी तकिए पर मिलेगी

XIAOMI MIJIA SMART PILLOW स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version