लुक में और इंजन में शानदार, फंकी लुक के साथ मार्केट में Yamaha E01इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत

शानदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ स्कूटर कंपनिया अपनी ईवी स्कूटर्स को मार्केट में लॉन्च कर रही है। ऐसे में अब कंपनियों ने लुक्स में काफी बदलाव करना शुरू कर दिया है। अगर आप फंकी लुक वाली एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो इस जैनकारी को पूरा पढ़ें Yamha कंपनी ने अपनी शानदार फंकी लुक वाली बाइक को मार्केट उतारने की तैयारी कर रही है। एक बार इसकी लुक देख कर अपने आप को ‘वाह’ कहने से नहीं रोक पाएंगे। अगर स्कूटर बदलने की सोच रहे है तो इस स्कूटर को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है। आइए एक नजर इसकी कीमत पर डालते है।

Yamaha E01 भारतीय मार्केट में लॉन्च

इस स्कूटर की छोटी लुक की तरह ही इसका नाम भी छोटा रखा गया है। ग्राहक इसे Yamaha E01 नाम से जान सकते  है। कंपनी ने इस स्कूटर को युवाओं का खास ख्याल रखते हुए मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही  है। बात करें इसकी कीमत की तो इच्छुक ग्राहक इसे शुरूआती कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स शोरुम में खरीदी कर पाएंगे

यहां पढ़ें: https://news1india.in/139626/updated-features-of-yamha-fascino-125-know-what-changes-the-company-made-this-time/

Yamaha E01 स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version