Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी के शपथ ग्रहण में किन हस्तियों को दिया गया न्योता, ज्यादा जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री, 5 उप मुख्यमंत्री के अलावा देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा गया। 

सूत्रों के मुताबिक योगी मंत्रिमंडल में दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा रिपीट होंगे. इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरुण को भी मंत्री बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिन-जिन मंत्रियों को शपथ लेनी है उन्हें आज सूचित कर दिया जाएगा. शुक्रवार सुबह दस बजे मुख्यमंत्री आवास पर शपथ लेने वाले मंत्रियों को चाय पर आमंत्रण दिया जाएगा।

किन हस्तियों को दिया गया न्योता

समारोह को भव्य बनाने की जोरदार तैयारियां हो रही हैं. इस समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. उनके तीन हेलिकॉप्टर के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बगल में ही हेलीपैड बनाया जा रहा है. इकाना स्टेडियम के अंदर और क्या कुछ चल रहा है, आइए आपको बताते हैं ग्राउंड जीरो से।

Exit mobile version