Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी के साथ 46 मंत्री ले सकते हैं शपथ, 7 महिलाओं को भी मिल सकता है मौका

Yogi Adityanath Oath Ceremony: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज योगी आदित्यनाथ का विशाल शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. बताया जा रहा है कि योगी के साथ आज 46 मंत्री शपथ ले सकते हैं, जिनमें सात महिलाएं भी शामिल होंगी. बड़ी बात यह है कि पुराने दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा की भी वापसी मुमकिन है।.

योगी कैबिनेट में युवाओं को मिलेगा ज्यादा मौका 

बताया जा रहा है कि इस बार योगी कैबिनेट में युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा. कैबिनेट में 45-55 साल के युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा. वहीं, 70 से ज्यादा उम्र वाले नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी. कैबिनेट में आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, वकील और सीए जैसे पेशेवर नेताओं को जगह मिलेगी. इसके अलावा महिलाओं का मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाएगा. लगभग सात महिलाएं मंत्री बनाई जा सकती हैं. वहीं, ख़राब प्रदर्शन वाले मंत्रियों को भी ड्रॉप किया जाएगा।

योगी की नई कैबिनेट में  केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्माकी वापसी के संकेत मिल रहे हैं. उनकी न सिर्फ मंत्रिमंडल में वापसी हो सकती है बल्कि उन्हें फिर से डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. वहीं महेंद्र सिंह और पूर्व पुलिस अधिकारी असीम अरूण जो कि बीजेपी के विधायक चुने गए हैं, उनका भी मंत्री बनने का नंबर आ सकता है।

तीन दशकों से भी ज्यादा वक्त के बाद सीएम होगा रिपीट

यूपी के इतिहास में तीन दशकों से भी ज्यादा वक्त के बाद ऐसा मौका आया है, जब कोई मुख्यमंत्री दूसरे कार्यकाल को रिपीट करने जा रहा है. ये सब बीजेपी को मिले बंपर जनादेश की बदौलत मुमकिन हुआ है. तो इस ऐतिहासिक जीत के बाद शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी ऐतिहासिक होने वाला है।

शाम चार बजे लखनऊ के इसी इकाना स्टेडियम में भव्य मंच पर योगी आदित्यनाथ शपथ लेने वाले हैं. ताजपोशी की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं. ऐतिहासिक तैयारी की झलक ना सिर्फ इस स्टेडियम के भीतर दिख रही है, बल्कि पूरे लखनऊ को सजाया गया है. एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक का रास्ता बीजेपी के झंडे, पोस्टर और होर्डिंग्स से पाट दिया गया है।

Exit mobile version