उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” ने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर एक व्यंग्यपूर्ण बयान दिया है, जिसमें उन्होंने “इंडी गठबंधन” के तीन सदस्यों को “पप्पू, टप्पू और अप्पू” कहा। दरभंगा में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होने मंच से कहा कि ये तीनों वही बंदर हैं जो देश की प्रगति को देखना, सुनना और बोलना नहीं चाहते। योगी ने यह टिप्पणी विपक्षी गठबंधन पर कड़ी आलोचना वयक्त कर रही है।
योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि जनता अब इन विरोधियों की असली सच्चाई को भली-भांति समझ चुकी है और प्रधानमंत्री “नरेंद्र मोदी” के नेतृत्व में बिहार में विकास का नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने बिहार के विकास को पटरी पर लाने के लिए एनडीए के प्रयासों की तारीफ की।
भाजपा में भी कई “गप्पू और चप्पू”
सपा प्रमुख “अखिलेश यादव” ने इस व्यंग्य का जवाब देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा में भी कई “गप्पू और चप्पू” हैं जो अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ऐसे बयान देते हैं। अखिलेश ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा व्यवहार कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव, जो 6 नवंबर से शुरू हो रहे हैं, में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच होगा। कुल 243 सीटों के लिए वोटिंग होगी और चुनाव में सत्ताधारी एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से है, जिसमें “RJD, कांग्रेस और अन्य दल” शामिल हैं। चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां तीव्र प्रचार-प्रसार में लगी हैं।
इस बयान ने बिहार चुनावी माहौल को फिर से गरमाई दिया है। राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है और जनता की नजर आगामी चुनावी नतीजों पर बनी हुई है।



