Lifestyle : लंबी उम्र बढ़ाने के लिए कर सकते हैं तीन चीजो का सेवन

लंबी उम्र बढ़ाने के लिए कर सकते हैं तीन चीजो का सेवन

lifestyle

Lifestyle : हार्ट से संबधित बीमारी से मरने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती देखने को मिल रही है छोटे से लेकर बड़े तक में यह बीमारी घर कर रही है। एक अध्ययन के माध्यन से पता चला है कि भारत में हार्टअटैक के मामलों में 12 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। छोटे बच्चे भी हार्टअटैक के शिकार हो रहें हैं। ह्दय रोग के कई कारण हो सकते है जरुरी नहीं कि हृदय से संबधित बीमारी बढ़ती उम्र के लोगों में ही पायी जाए। अधिक मिर्च मसाले औऱ ऑयली खाने का सेवन भी हार्ट के लिए नुकसान दायक हो सकता है। हम कितने समय तक जीवित रहें ये किसी को नही पता लेकिन जिस चीज से हमे नुकसान हो उसका सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज और योगा करना सेहत के फायदेमंद है।

वजन को नियंत्रित रखना

lifestyle
lifestyle

अधिक मिर्च मसाले और ऑयली खाने के सेवन से लोगों मे मोटापा बढ़ता है साथ ही कई बीमारियों का जन्म होता है जितना अपना शरीरिक वजन हो उसके हिसाब से ही वजन रखें ज्यादा से ज्यादा हेल्दी फूड ही खांए ऐसा न होने पर हार्ट से संबधित बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। कई बीमारी जैसे डायबिटीज, थायराइड, के शिकार हो सकते हैं।

हेल्दी डाइट फॉलो करें

lifestyle

मेडिटेरियन डाइट जितनी हो सके उतनी खांए जैसे हरी सब्जियों का सेवन करें, फल, दूध, जूस , साबुत अनाज, दाल ऑलिव ऑयल हेल्दी फेट्स का इस्तेमाल करें। बाहर का तला खाना बिल्कुल यूज न करें। ब्रिटिश हार्ट फांउडेशन का कहना है कि मेडिटेरेनियन डाइट पर रिसर्च किया जिससे पता चला है कि टाइप 2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कॉलेस्ट्रॉल जैसी बीमारी पनपना शुरु हो जाती हैं।

ये भी पढ़े..टीवी के हैंडसम एक्टर पार्थ समथान और जारा यास्मीन का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, वैडिंग सीजन में लगाएगा चार-चांद

शरीर में हमेशा ताजगी रहे

lifestyle

अमेरिका के डॉक्टर मोहम्मद अलो ने कहा ज्यादा से ज्यादा फिजीकल एक्टिविटी करें जैसे योगा, एक्सरसाइज, पैदल चलना, वर्कआउट करें जिससे शरीर में एनर्जी बनी रहे ।

Exit mobile version