कंपनी की इस स्मार्टवॉच से कर सकेंगे कॉल, जानीए कीमत फीचर्स सब कुछ

bluei स्मार्टवॉच लॉन्च

परफॉर्मेंस और लुक में बेहतर bluei  कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर पेश किया है। अपनी स्मार्टवॉच को लेकर के लोगों के बीच में कंपनी ने अपनी पहचान बना रखी है। वहीं अपने ग्राहक को के लीए एक नई स्मार्टवॉच के साथ भारतीय मार्केट में स्मार्टवॉच को लेकर के आई है। आइए जानते है, इस नई स्मार्टवॉच की जानकारी के बारें में

Bluei Pulse Smartwatch की कीमत

कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच को Pulse Smartwatch के नाम से मार्केट में लॉन्च कर पेश किया है। वहीं बात करें इसकी कीमत की तो बता दें कि इसकी कीमत 5,299 रूपये तय की गई है। ग्राहक इस तय कीमत पर स्मार्टवॉच को आसानी से कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट या फिर कुछ प्रमुख स्टोर्स पर से इसकी खरीदी कर सकते है।

Bluei Pulse Smartwatch स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version