ZEE NEWS के एंकर रोहित रंजन हो सकते है गिरफ्तार, जाने क्या है मामला !

Zee News के मशहूर शो DNA के Anchor रोहित रंजन की गिरफ्तारी की कोशिश की गई है. छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बिना यूपी पुलिस को बताए जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने की कोशिश रची है. रोहित रंजन ने ट्वीट कर कहा, ‘ना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है.’ ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. रोहित रंजन गाजियाबाद की जिस सोसायटी में रहते हैं उसके गार्ड के मुताबिक सुबह सवा 5 बजे तीन गाड़ियों में 14-15 लोग पहुंचे और उन्होंने गेट पर कोई एंट्री भी नहीं की. गार्ड ने बताया कि सभी लोग सादी वर्दी में थे….

Exit mobile version