Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Bank Holidays: इन शहरों में 1 से 3 मई तक बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays: इन शहरों में 1 से 3 मई तक बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in India: बैंक में छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है. अगर आपको बैंक से रिलेटेड कोई भी काम है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें क्योंकि मई महीने की शुरुआत यानी 1,2 और 3 तारीख को कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे.

इसके अलावा मई महीने में कुल 13 दिन बैंक में छुट्टी है. RBI की ओर से छुट्टियों (Bank Holidays 2022) की लिस्ट जारी कर दी गई है तो आप उस हिसाब से ही अपने बैंक के काम को पूरा करने का प्लान बनाये.

क्यों बंद रहेंगे बैंक ?

आपको बता दें 1 मई को मजदूर दिवस और रविवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 2 मई को भगवान श्री परशुराम जयंती है, जिसकी वजह से भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा 3 मई को ईद की वजह से ज्यादातर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 

 

आइए चेक करें मई की छुट्टियों की लिस्ट- (May Bank Holidays 2022)

1 मई 2022 –  मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
2 मई 2022 –  भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
3 मई 2022 –  ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई 2022 –   ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
8 मई 2022 – रविवार
9 मई 2022 – गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्‍च‍िम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई 2022 – दूसरा शनिवार
15 मई 2022 – रविवार
16 मई 2022 – बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई 2022 – रविवार
24 मई 2022 – काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई 2022 – चौथा शनिवार
29 मई 2022 – रविवार

RBI जारी करता है लिस्ट

आप जिस भी शहर में रहते है वहां की बैंकों में चेक कर सकते है की कब आपके शहर में बैंक बंद रहेगा और कब नहीं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग छुट्टियों की लिसेट जारी कर देता है, जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

इन लिंक पर चेक कर सकते है छुट्टियों की लिस्ट

बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 

(By:Vanshika Singh)

Exit mobile version