Kandahar Hijack: आईसी 814 विमान में कौन था वो शख्स, जिसका नाम लोगों से छिपाया गया

इन दिनों आईसी 814 कंधार विमान हाईजैक की घटना की खूब चर्चा हो रही है। अनुभव सिन्हा ने एक वेब सीरीज बनाई है, जिस पर विवाद हो गया है।

Kandahar Hijack

Kandahar Hijack: कंधार हाईजैक विमान में एक शख्स सात दिनों तक बैठा रहा। उसने बाकी लोगों की तरह ही आतंकियों की हर बात मानी, लेकिन किसी को नहीं पता था कि वो कोई आम यात्री नहीं है। भारतीय खुफिया अधिकारियों ने उसका नाम भी यात्रियों की सूची से हटा दिया था, ताकि किसी को पता न चले। आखिर वो कौन था?

कंधार हाईजैक की इतनी चर्चा क्यों?

इन दिनों आईसी 814 कंधार विमान हाईजैक (Kandahar Hijack) की घटना की खूब चर्चा हो रही है। अनुभव सिन्हा ने एक वेब सीरीज बनाई है, जिस पर विवाद हो गया है। हाईजैकर्स ने विमान में अपनी पहचान छिपाने के लिए दो आतंकियों भोला और शंकर के हिंदू नाम रखे थे। जब वेब सीरीज में ये दिखाया गया तो कुछ लोग नाराज हो गए।

यह भी पढ़े: इमरजेंसी विवाद के बीच Kangana Ranaut की नई फिल्म का ऐलान, ‘भारत भाग्य विधाता’ में आएंगी नजर

भाजपा ने भी जताई आपत्ति 

बीजेपी ने भी इस पर आपत्ति जताई जबकि किताब में भी यही लिखा है। अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया है। वैसे इस फिल्म में एक और अहम सीन है जिसने लोगों का ध्यान खींचा होगा।

जी हां, फिल्म में एक जगह दिल्ली में क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के अधिकारियों को सूचना मिलती है कि विमान में एक खास व्यक्ति मौजूद है। वह कौन था? बाद में मीडिया के जरिए यात्रियों की जो सूची सार्वजनिक की जाती है, उसमें से एक नाम पहले ही हटा दिया जाता है। वह व्यक्ति कौन था?

Exit mobile version