Charthaval News : चरथावल में छात्रा से छेड़छाड़, युवकों ने खेत में खींचने की कोशिश, जांच जारी

चरथावल क्षेत्र में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, स्कूल से घर लौटते समय छात्रा अपनी सहेलियों से पीछे रह गई, तभी दो युवकों ने उसे खेत में खींचने की कोशिश की.

Charthaval

Charthaval : चरथावल क्षेत्र में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, स्कूल से घर लौटते समय छात्रा अपनी सहेलियों से पीछे रह गई, तभी दो युवकों ने उसे खेत में खींचने की कोशिश की. छात्रा के विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए गए. इसी बीच, पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने शोर मचाया, जिससे आरोपी भाग निकले.

क्या है पूरा मामला

घटना चरथावल कस्बे के बाहरी हिस्से में दहचंद-पावटी मार्ग पर हुई, जहां छात्रा अपनी सहेलियों से अलग हो गई थी. खेत के पास सुनसान जगह पर दो युवकों ने उसे खींचकर छेड़छाड़ की. उसी वक्त बाइक सवार युवकों ने स्थिति को देखकर शोर मचाया, जिससे आरोपी ईख के खेत के रास्ते भाग गए.

पुलिस की जांच जारी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में तलाशी शुरू की. घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें : आखिर कब धरती पर वापस लौटेंगी Sunita Williams? 8 दिनों का स्पेस सफर क्यों बना 8 महीनों का, NASA की इस रिपोर्ट से समझिए

Exit mobile version