Punjab Fire: पटियाला के छोटी बारादरी मार्किट में आग का तांडव, करीब 40 दुकानें जलकर राख

punjab-a-massive-fire-broke-out-in-patialas-chhoti-baradari-market-about-40-shops-burnt-to-ashes

Punjab Fire: पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को छोटी बारादरी मार्किट में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुटी हुई हैं। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद हो गए।

जानकारी के मुताबिक, लगभग 35 से 40 कपड़े की दुकाने इस आग की चपेट में आ गई। आग (Punjab Fire News) लगने के कारण लोगों का काफी नुकसान हो गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

DSP कनैल सिंह ने बताया कि “जैसे ही हमें आग लगने की सूचना मिली तो हम तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। कोई हताहत नहीं है लेकिन सामान का नुकसान हुआ है।”
Exit mobile version