काले बादल, झमाझम बारिश से Cool हुई दिल्ली, IMD का 24 राज्यों में अलर्ट; पहाड़ों में बढ़ा खतरा

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। आईएमडी ने 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ा है, लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Delhi

Delhi rain: दिल्ली-एनसीआर में 7 जुलाई की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश से राजधानी का मौसम सुहावना हो गया। उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने Delhi, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के साथ भूस्खलन और सड़कें बंद होने की चेतावनी दी गई है। पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से राहत

Delhi और उसके आसपास के इलाकों में देर रात से शुरू हुई बारिश ने सुबह तक रफ्तार पकड़ ली। रविवार को जहां लोग उमस और धूप से बेहाल थे, वहीं सुबह-सुबह झमाझम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में Delhi-एनसीआर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंके भी महसूस किए गए। बारिश के चलते तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।

आईएमडी का अलर्ट, पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही पहाड़ों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने की आशंका जताई गई है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी हिस्सों में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बिजली गिरने, जलभराव और तेज हवाओं का खतरा बना रहेगा। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी बारिश का दौर

असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 से 12 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी राजस्थान में 9 जुलाई को तेज बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में भी 7 से 10 जुलाई के बीच झमाझम बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने बिजली गिरने, जलभराव, और खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने और यात्रा से पहले मौसम अपडेट लेने की सलाह दी है।

PNB का महा घोटाला, अमेरिका में दबोचा गया भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी, तय हुई सुनवाई की तारीख!

Exit mobile version