Etah student beating: यूपी के एटा में आर्य चिल्ड्रन केयर कॉन्वेंट स्कूल में चौथी के छात्र की कॉपी में ‘जय श्री राम’ लिखा मिलने पर शिक्षक शाकिर हुसैन ने उसे और अन्य बच्चों को डांटने और पिटाई करने का आरोप लगा। मामला बढ़ते ही अभिभावक और हिंदू संगठन के लोग स्कूल पहुंच गए और हंगामा किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिक्षक को कोतवाली देहात ले आई। शिक्षक ने बच्चों से लेखन सुधारने के लिए कहा था और पिटाई की बात से इनकार किया। स्कूल प्रबंधन ने भी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और समुदाय में इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
मामले का विवरण
Etah थाना कोतवाली देहात के मरथरा कस्बे में स्थित इस स्कूल में शाकिर हुसैन अंग्रेजी विषय पढ़ाते हैं। 13 अगस्त को कुछ छात्रों की कॉपियों में ‘जय श्रीराम’ लिखा मिला था। शिक्षक ने उन पर गोल घेरा बना कर भविष्य में इसे न लिखने की चेतावनी दी।
14 अगस्त को भारतीय हिंदू परिषद गौरक्षा दल के पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार और अभिभावक स्कूल पहुंचे और शिक्षक को हटाने की मांग की। इस पर स्कूल प्रबंधन ने आश्वासन दिया। लेकिन 25 अगस्त को शिक्षक ने कक्षा चार के छात्र नितिन को फिर से पिटाई कर दी, जिससे मामला गंभीर हो गया।
Etah पुलिस कार्रवाई और शिकायत
छात्र के पिता कमल सिंह ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिक्षक को कोतवाली देहात ले जाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच जारी है।
शाकिर हुसैन ने कहा कि उनका श्रीराम के प्रति सम्मान है और पिटाई की बात गलत है। स्कूल मैनेजर सुधीर कुमार ने कहा कि शिक्षक नए थे और घटना के बाद उनकी जगह नए शिक्षक की तलाश की जा रही है।