Weather update : मौसम बदला,प्रचंड गर्मी से राहत, बारिश और आंधी का दौर जानिए कब तक रहेगा जारी

देशभर में मौसम बदला है। आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से तापमान गिरा है। 8 मई तक राहत के आसार हैं। हिमाचल-उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया गया है।

Weather alert for heavy rain and storm in North India

Weather Update: इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। तेज धूप और गर्मी से परेशान लोगों को अब ठंडी हवाओं और बारिश ने बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि 8 मई तक दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम भारत और देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का सिलसिला बना रहेगा।

पूर्वी राज्यों में थोड़ी राहत

हालांकि ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे के इलाके और देश के पूर्वी हिस्सों में 7 मई के बाद से बारिश का असर थोड़ा कम हो सकता है। वहीं हिमाचल प्रदेश में मौसम ने डरावना रूप ले लिया। चंबा जिले के चेली गांव में बादल फटने से एक 65 साल के बुजुर्ग की नाले में बहकर मौत हो गई। इसी घटना में करीब 150 भेड़-बकरियां भी बह गईं।

तेज हवाएं और धूल भरी आंधी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान, मध्य भारत, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में 70 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। वहीं गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं ने लोगों को परेशान किया।

कई राज्यों में बारिश और ओले, तापमान गिरा

बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ इलाकों में भी गरज के साथ बारिश और आंधी देखने को मिली। इसके साथ ही कई राज्यों में ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगा असर

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब व राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके असर से 10 मई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है। राजस्थान में भी 6-8 मई के बीच भारी बारिश के आसार हैं।

लाहौल में बर्फबारी, शिमला में ओलावृष्टि

हिमाचल की राजधानी शिमला में दोपहर बाद जोरदार बारिश और ओले गिरे। लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई और कुल्लू में रातभर बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। रामपुर, सोलन, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर और सिरमौर में भी आंधी-तूफान और बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में 4 से 6.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

उत्तराखंड में अलर्ट जारी

उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा है। 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और गर्जन के साथ बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है। छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version