Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो आज सुबह 4 बजे से लगातार जारी है। दिल्ली मौसम केंद्र ने अनुमान जताया है कि अगले दो घंटों में राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आज और कल (शुक्रवार और शनिवार) बारिश का दौर जारी रहेगा। यह बारिश दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव तक पहुंचेगी। मौसम केंद्र ने इन इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में बारिश का आगाज़, यूपी में भी बरसे मेघा, IMD ने जारी की चेतावनी
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 4 बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे तापमान में काफ़ी गिरावट आई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश के साथ ठंड का कहर लगातार जारी है।
