Meeting with aliens : वायरल हो रही है एक शख्स की कहानी, जिसने दो बार की एलियंस से मुलाकात की हम सब कभी न कभी सोचते हैं।आखिर दुनिया कब खत्म होगी? और क्यों? इसका जवाब हर किसी के पास अलग होता है। लेकिन अमेरिका के मिसिसिपी में रहने वाले एक शख्स ने ऐसा दावा किया है जिससे लोगों के बीच हलचल मच गई है। इस शख्स का नाम है काल्विन पार्कर, जिसने दावा किया है कि वह एलियंस से दो बार मिल चुका है और उन्हीं एलियंस ने उसे बताया कि धरती का अंत कैसे होगा।
एलियंस ने कहा, “तुम ही अपनी दुनिया खत्म करोगे”
काल्विन पार्कर ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि एलियंस ने उसे साफ कहा कि मनुष्य खुद अपनी धरती को खत्म कर देगा। पार्कर ने कहा कि एलियंस ने उसे बताया कि इंसान बहुत पहले ही इस दिशा में कदम उठा चुका है। यानी पर्यावरण, युद्ध और तकनीक का गलत इस्तेमाल इस दिशा में ले जा रहा है।
पहली बार एलियंस से मुलाकात 1973 में हुई थी
पार्कर और उनके दोस्त चार्ल्स हिकसन 1973 में एक स्थानीय नदी पास्कागौला के किनारे मछली पकड़ने गए थे। वहीं, उनका दावा है कि एक UFO आया और उन्हें उठा कर ले गया। ये खबर उस वक्त अखबारों की हेडलाइन बनी थी। चार्ल्स तो शुरू से इस बारे में बोलते रहे, लेकिन पार्कर काफी सालों तक चुप रहे।
दूसरी बार 1992 में उठा ले गए एलियंस
पार्कर का कहना है कि 1992 में एलियंस ने उसे दोबारा उठाया और इस बार उन्होंने उसे सीधे बताया “डर मत, तुम्हारे ही लोग इस धरती को खत्म कर रहे हैं।” एलियंस ने उसे ये भी कहा कि वे धरती से मिट्टी और फसल के सैंपल इकट्ठा कर रहे हैं, ताकि आगे चलकर दुनिया में होने वाले बदलावों को समझा जा सके।
एलियंस ने वादा किया था बदलाव का
पार्कर के मुताबिक, एलियंस ने उससे कहा “मैं तुम्हें इसका सबूत भी दूंगा और बदलने की कोशिश भी करूंगा।” यह बातचीत पार्कर के लिए बेहद चौंकाने वाली और भावनात्मक थी।
2023 में अपनी मौत से पहले सुनाई पूरी कहानी
पार्कर ने अपनी मौत से पहले 2023 में लेखक फिलिप मैंटल को अपनी कहानी विस्तार से बताई। अब फिलिप इस पर आधारित तीन किताबें लॉन्च करने जा रहे हैं, जिनमें एलियंस से जुड़ी पार्कर की पूरी बातों और अनुभवों को शामिल किया गया है।