Christmas Day Special: 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे लेकिन ये नाम सुनते ही हम सब को Santa Claus की याद आ जाती है क्यूंकि ऐसा माना जाता है के हर साल क्रिसमस की रात पर सांता क्लॉस बच्चों को उपहार देते हैं आपको बता दें कि क्रिसमस पर लोग प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाते हैं। हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों क्रिसमस के त्यौहार पर सांता क्लॉस का जिक्र किया जाता है और उनकी क्या कहानी है।
क्या है पूरी कहानी
मान्यताओं के अनुसार सांता क्लॉस का असली नाम सांता निकोलस बताया जाता है अगर बात करें सांता निकोलस के जन्म की तो उनका जन्म तुर्किस्तान के मायरा नाम के शहर में हुआ था। ऐसा माना जाता है कि वह सेंट निकोलस स्वभाव से बहुत दयालु थे और बच्चे उन्हें बहुत पसंद करते थे और इस वजह से वह बच्चों का बहुत सारे गिफ्ट भी देते थे।आपको बता दें कि इतिहासकारों के अनुसार भगवान यीशु की मृत्यु के बाद उनका जन्म हुआ था।ये भी माना जाता है कि वह पहाड़ो पर बर्फीली जगह में रहते थे। क्रिसमस के त्यौहार पर सांता क्लॉस बच्चों को उपहार देते थे।
Santa Claus के गांव से जुड़े तथ्य
ऐसा माना जाता है के कि सांता क्लॉस का गांव बर्फ से ढके फिनलैंड में रोवानिएमी में स्थित है और यह गांव पूरे साल बर्फ से ही ढका रहता है और इस जगह पर सांता क्लॉज के नाम से एक संस्था भी है यहां पर लोग आज भी अपनी-अपनी चिट्ठियां भेजते हैं और फिर इन सभी चिट्ठियों को संस्था की टीम इकट्ठा करती हैं और फिर जो वहां के मुख्य कर्मचारी होते हैं वो सफेद दाढ़ी और लाल पोशाक में सांता क्लॉस की वेशभूषा में इन चिट्ठियों का जवाब भी देते हैं। रोवानिएमी आने वाले पर्यटकों को यहां पर फोटो क्लिक करवाने की अनुमति नहीं होती है। इस तरह से Santa Claus का प्रेम लोगो में बना हुआ है।