Black Friday Sale:आप को बता दे के अमेरिका में हर साल नवंबर के महीने में black friday मनाया जाता है। यह दिन thanks giving के बाद आने वाला शुक्रवार होता है और इसी दिन को black friday sale के रूप में मनाया जाता है । इस साल ये दिन 29 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसा माना जाता है के इस दिन से ही क्रिसमस की शॉपिंग की शुरुआत हो जाती है। इसीलिए आपको इन दिनों ज़्यादातर शॉपिंग साइट पर डिस्काउंट का ऑफर देखने को मिल रहा है।
क्या होता है Black Friday
मुख्य रूप से ब्लैक फ्राइडे शुरुआत अमेरिका से हुई थी।ये दिन यहाँ हर साल थैंक्सगिविंग के अलगे दिन मनाया जाता है।क्यूंकि इस दिन के साथ लोग अपनी क्रिसमस की शॉपिंग की तैयारियां शुरू कर देते हैं ।पहले ये सिर्फ अमेरिका में प्रचलित था लेकिन अब यह प्रमुख दिन देश दुनिया के कई हिस्सों में मानाया जाने लगा है जिनमें से भारत भी एक है और यहाँ पर भी सेल का भरपूर फायदा उठाते हैं।
क्यों मिलता है इतना डिस्काउंट
जैसा कि मान्यता है के इस दिन साथ फेस्टिवल सीज़न की शुरुआत की जाती है इसलिए इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं जिससे व्यवसायियों को काफी मुनाफा होता है, जो सालभर में होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा है। यही वजह है कि इस खास मौके पर दुकानों, शॉपिंग वेबसाइट्स और ई कॉमर्स वेबसाइट पर काफी भारी डिस्काउंट मिलता है। यह सेल उन कस्टमर को बेहतर ऑफर देती है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े प्रोडक्ट्स की खरीदारी करते इस सेल की वजह से खरीदारों और व्यवसायियों सबको फायदा होता है। देश भर में अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने ऑनलाइन स्टोर पर ऑफर दे रहे हैं। कुछ कंपनियां 70% तक की छूट दे रही है। अब भारत में भी इस दिन लोग खरीदारी करने लगे हैं जिससे खूब फायदा होता है।