Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
'मिनी कपल' की अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय, 3 फीट के दूल्ह ने लिए

‘मिनी कपल’ की अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय, 3 फीट के दूल्ह ने लिए दुल्हन संग सात फेरे

ये तो आपने सुना ही होगा कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं।  इस बात को जोधपुर की साक्षी और राजसमंद के ऋषभ ने सच साबित कर दिया है। दोनों का कद महज 3 फीट 7 इंच के करीब है। वहीं साक्षी बीकॉम, एमबीए करने के बाद 10वीं के बच्चों को ट्यूशन देती हैं और ऋषभ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। 

‘मिनी कपल’ को आशीर्वाद देने पहुंचे लोग

इस सुंदर से कपल की शादी 26 जनवरी को राजस्थान के जोधपुर में हुई है। शादी के दौरान दुल्हा- दूल्हन के लिए मूविंग स्टेज तैयार करवाया गया था। इस पर कपल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। बड़ी सख्यां में शादी समारोह में शामिल होकर लोगों ने कपल को आशीर्वाद दिया।

वहीं इस अनोखी शादी को लेकर साक्षी के भाई दिव्य सोनी ने बताया कि पिछले साल साक्षी और ऋषभ की सगाई हुई थी। फिर सोचा कि सगाई के बाद जब दोनों मिले क्यों न कुछ नया और अलग किया जाए। इसलिए सोशल मीडिया पर मिनी कपल नाम से आईडी बनाई गई जिसपर हम फोटो शेयर करने लगे। 

ऋषभ को बचपन से है डांस का शौक

दिव्य ने बताया कि इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं शादी में भी इस कपल में खूब उत्साह और जोश दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि ऋषभ को बचपन से डांस का शौक है तो उन्होंने अपनी शादी में भी अपने इस शौक को पूरा किया।

वहीं इस दौरान ऋषभ की बहनों राधिका और प्रतिभा एंव साक्षी के भाई-बहन ऋषिराज और राजश्री ने भी शादी की रस्मों का खूब लुफ्त उठाया। परिवार वालों ने साक्षी की ऋषभ के साथ विदाई की। यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Exit mobile version