Gujarat : मां ने पिलाया 9 महीने की बच्ची को तेजाब, फिर खुद पीकर लेनी चाही अपनी जान

Gujarat : मां ने पिलाया 9 महीने की बच्ची को तेजाब, फिर खुद पीकर लेनी चाही अपनी जान

Gujarat

Gujarat

Gujarat : गुजरात के राजकोट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जिसमें मां ने अपनी 9 महीने की मासूम बेटी को एसिड पिलाकर मौत के घाट उतारा फिर खुद भी एसिड पीकर अपनी जान लेनी चाही।
आपको बता दें गुजरात के राजकोट जिले में उपलेटा तहसील के भीमोरा गांव में एक महिला ने अपनी 9 महीने की मासूम बेटी को एसिड पिलाया और खुद भी एसिड पी लिया। मौके पर निजी अस्पताल में महिला और 9 महीने की मासूम बेटी को ले जाया गया जिसमें महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई मासूम बच्ची इलाज के बाद भी नही बच सकी।
महिला का पति जगाभाई मकवाना मूल रूप से जामजोधपुर तालुका के सिंगपुर गांव का था पिछले साल से उपलेटा तालुका के भिमोरा गांव में रहता है उसने कहा कि- मै मजदूरी करता ह्ं 2 साल पहले हमारी शादी एक ही जाति में रीति-रिवाजों के अनुसार मघरवाड़ा गांव में रहने वाले धनाभाई नारणभाई जापडा की बेटी मनीषा से काफी धूमधाम से शादी की थी। मेरी बेटी धार्मी जो 9 महीने की थी मै अपनी मां औऱ छोटे भाई के साथ खेत पर काम कर रहा था जैसे ही मुझे पत्नी मनीषा ने फोन किया मै तुरंत घर पर पंहुचा तो देखा वहां मेरी पत्नी बेड पर लेटे कराह रही थी और बहुत उल्टियां कर रही थी। जगाभाई ने आगे यह भी कहा कि- मेरा बड़ा भाई बेटी और पत्नी को ईलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले गया था, लेकिन पत्नी की मौत इलाज चलने के दौरान ही हो गई और बेटी इलाज के बाद भी नहीं बच पाई।
ये भी पढ़ें…UP: तांत्रिक बन कर घर का लिया भेद, महिला को वश में कर लूटे 17 लाख के गहने और कैश
बताया यह भी जा रहा है कि- पति-पत्नी आपस मे काफी झगड़ा करते थे पहले भी पत्नी ने अपनी जाने लेने की कोशिश की थी और 28 तारीख को FIR दर्ज भी कराई गई थी पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है।
Exit mobile version