Chhattisgarh municipal elections: BJP की बड़ी जीत, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, AAP ने भी खोला खाता छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत दर्ज कर कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया। कांग्रेस के लिए यह नतीजे किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं, क्योंकि वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही।हालांकि, नगर पालिका चुनावों में कांग्रेस को थोड़ी राहत मिली, जहां उसे 8 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की। इसी बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपना खाता खोला और बोदरी में 1 सीट जीत ली।
BJP का दबदबा, कांग्रेस की हार
छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। पार्टी ने सिर्फ नगर निगमों में ही नहीं, बल्कि नगर पंचायत और नगर पालिका में भी बड़ी जीत दर्ज की। नगर निगमों में तो कांग्रेस शून्य पर सिमट गई, वहीं नगर पंचायत में भी बीजेपी ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया।
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो
नगर निगम
कुल 10 सीटें, सभी 10 सीटों पर बीजेपी की जीत
नगर पालिका
कुल 49 सीटें, BJP 35, कांग्रेस 8, AAP 1, निर्दलीय 5
नगर पंचायत
कुल 114 सीटें, BJP 81, कांग्रेस 22, BSP 1, निर्दलीय 10
सीएम विष्णुदेव साय का बयान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,
यह जीत जनता के BJP पर भरोसे को दिखाती है। हम अटल विश्वास पत्र में किए गए सभी वादे पूरे करेंगे।
जेपी नड्डा ने दी बधाई
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और डबल इंजन सरकार की योजनाओं पर जनता के भरोसे को दिखाते हैं।
चुनाव में 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवार
इस बार के चुनावों में 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। पूरे राज्य में 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 1,531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए थे।इसके अलावा, बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित 32 पार्षद निर्विरोध चुने गए।