Amarnath Yatra 2025:हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर निकले थे। लेकिन 2025 की यात्रा अब 10 दिन पहले ही रोक दी गई है। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से प्रशासन को यह बड़ा फैसला लेना पड़ा है।
31 जुलाई को नहीं चलेगा कोई काफिला
प्रशासन के अनुसार, 31 जुलाई 2025 को जम्मू के भगवती नगर कैंप से कोई भी अमरनाथ यात्रा काफिला रवाना नहीं होगा। खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया है। जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही में बाधा आ रही है, इसलिए 31 जुलाई से किसी भी काफिले को आगे जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें
पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। 30 जुलाई तक 3.93 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन खराब मौसम की वजह से बालटाल और पहलगाम मार्गों से किसी को भी आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। हालात को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा को तय समय से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया है।
9 अगस्त को खत्म होनी थी यात्रा
अमरनाथ यात्रा आमतौर पर श्रावण पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के दिन समाप्त होती है। इस बार यात्रा 9 अगस्त 2025 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब यह 31 जुलाई को ही समाप्त कर दी गई है। 30 जुलाई को जम्मू से अंतिम जत्था रवाना हुआ, जो बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे बढ़ेगा, लेकिन उसके बाद कोई नया जत्था यात्रा पर नहीं जाएगा।
श्रद्धालुओं को मिलती रहेगी जानकारी
प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया है कि तीर्थयात्रियों को समय-समय पर मौसम और यात्रा की स्थिति से अवगत कराया जाता रहेगा। यह निर्णय पूरी तरह श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।