Android Security Alert 2026: देश के करोड़ों एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने एक अहम चेतावनी जारी की है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने यह अलर्ट जारी किया है। कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम इंडिया (CERT-In) के अनुसार, एंड्रॉइड डिवाइस में इस्तेमाल होने वाले डॉल्बी ऑडियो फीचर में एक तकनीकी खामी सामने आई है, जिसका गलत फायदा साइबर अपराधी उठा सकते हैं।
CERT-In की ओर से जारी नोट CIVN-2026-0016 में बताया गया है कि यह गड़बड़ी डॉल्बी ऑडियो के आर्बिट्ररी कोड से जुड़ी हुई है। इस खामी के जरिए हैकर्स यूजर के फोन में खतरनाक सॉफ्टवेयर यानी मालवेयर डाल सकते हैं। इसके बाद डिवाइस में मौजूद निजी फाइलें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और बैंक से जुड़ी जानकारियां चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है।
सरकार ने क्यों जारी की चेतावनी
सरकारी एजेंसी ने बताया है कि इस खामी को हाई रिस्क रिमोट कोड एक्जीक्यूशन की श्रेणी में रखा गया है। इसका मतलब है कि हैकर्स बिना यूजर की जानकारी के फोन की मेमोरी तक पहुंच बना सकते हैं। एंड्रॉइड एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल फोन में ही नहीं, बल्कि टैबलेट, स्मार्ट वॉच और स्मार्ट टीवी में भी होता है। ऐसे में यह खतरा केवल स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है।
CERT-In ने साफ कहा है कि इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण साइबर अपराधी यूजर के डिवाइस को दूर बैठकर कंट्रोल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ डेटा चोरी का खतरा है, बल्कि फोन की सुरक्षा भी पूरी तरह कमजोर हो सकती है।
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए सरकार की सलाह
सरकार ने सभी एंड्रॉइड यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने डिवाइस को तुरंत लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट करें। यह गड़बड़ी पहली बार अक्टूबर 2025 में सामने आई थी। इसके बाद गूगल ने लगातार कई सिक्योरिटी अपडेट जारी किए हैं।
CERT-In के मुताबिक, जनवरी 2026 में जारी किए गए एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच में इस खामी को ठीक कर दिया गया है। जो यूजर्स अभी भी पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। समय पर अपडेट न करने से डिवाइस साइबर हमले का आसान शिकार बन सकता है।
किन डिवाइस पर ज्यादा खतरा
यह चेतावनी उन सभी डिवाइसेज पर लागू होती है, जो एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं। इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट वॉच और स्मार्ट टीवी सभी शामिल हैं। खासतौर पर वे डिवाइस ज्यादा जोखिम में हैं, जिनमें डॉल्बी ऑडियो फीचर मौजूद है और जो लंबे समय से अपडेट नहीं किए गए हैं।
FAQs
क्या यह चेतावनी सिर्फ मोबाइल फोन के लिए है?
नहीं, यह चेतावनी स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट, स्मार्ट वॉच और स्मार्ट टीवी जैसे सभी एंड्रॉइड डिवाइस के लिए जारी की गई है।
क्या फोन अपडेट करने से खतरा खत्म हो जाएगा?
जी हां, अगर आप अपने डिवाइस को लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट और जनवरी 2026 के सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट कर लेते हैं, तो यह समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।
