Jammu Kashmir: अब अपराधियों के साथ आतंकियो के लिए काल बना बाबा का बुलडोजर, जम्मू कश्मीर में ढहाया आतंकी का घर, सरकार की टेरर लिस्ट में था शामिल

जम्मू कश्मीर में शनिवार को नामित आतंकवादी आशिक नेंगरू के घर को सरकारी बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है। बता दें कि यह कार्रवाई करके सरकार ने आतंकी का घर बुलडोजर से ध्वस्त कर यह संदेश दे दिया है कि वह आतंकवाद का रास्ता अपनाने वालों के साथ बेहद सख्ती से निपटने के लिए तैयार है। बताया जाता है कि आतंकी आशिक नांगरू जम्मू कश्मीर में कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल था। अस आतंकी का घर बुलडोजर से ध्वस्त करके सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आतंक में लिप्त कोई भी हो, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

दरअसल, आतंकी आशिक नेंगरू ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर गर बनाया हुआ था, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरा दिया गया है। आतंकी का घर न्यू क़ॉलोनी राजपोरा पुलवामा था, जिसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। ये आवास सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था, जिसको अब मिट्टी में मिला दिया गया है। वहीं सरकारी अफसर मौके पर मौजूद रहे। सोशल मीडिया में आतंकी के खिलाफ कार्रवाई की तस्वीर साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक जानकारी के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मार गिराए हैं। इनमें 50 विदेशी आतंकी और 126 स्थानीय आतंकी थे। जानकारी के मुताबिक जम्मू और कश्मीर गृह विभाग के आंकड़ो के मुताबिक पांच अगस्त 2019 से 15 सितंबर 2022 के बीच 176 जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए, जबकि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से पहले 5 अगस्त 2016 से 5 अगस्त तक 2019 तक 290 जवान शहीद हुए थे।

Exit mobile version