Jammu-Kashmir: घाटी में एक बार फिर से आतंकियों का आतंक देखने को मिला है. जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत (DG Jail Hemant) के यानी उनके घर पर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, उनकी गला रेत कर हत्या की गई है. उनके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. आतंकी संगठन TRF ने एचके लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
इस बीच पुलिस को शक है कि हत्या को उसके नौकर ने ही अंजाम दिया है. नौकर जम्मू-कश्मीर के रामबन का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि, लोहिया का शव उनके घर से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस को उसके नौकर यासिर पर हत्या का शक है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, नौकर को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. वह फरार है. उन्होंने, बताया कि आरोपी ने हेमंत के शव को जलाने की कोशिश की. डीजी जेल हेमंत (DG Jail Hemant) को अगस्त में ही जम्मू-कश्मीर में महानिदेशक कारागार में पदोन्नत किया गया था.
शव को जलाने की कोशिश की.
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने DG जेल हेमंतके घर का दौरा किया. उन्होंने बताया कि लोहिया के शरीर पर जलने के निशान और गला काटने के निशान मिले हैं. पुलिस के अनुसार, घटना स्थल पर जांच में सामने आया है कि लोहिया की हत्या की गई थी. उनका गला काटने के लिए केचप की बोतल का इस्तेमाल हुआ है.
केचप की बोतल से इस्तेमाल कर दिया घटना को अंजाम
जिसके बाद, शव को जलाने का प्रयास किया गया. लोहिया के घर के बाहर के गार्डों ने जब उनके कमरे में आग देखी तो वे गेट तोड़कर कमरे में दाखिल हुए. कमरा अंदर से बंद था. इस मामले में ADGP का कहना है, जांच में यह हत्या लग रही है, नौकर फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. लोहिया की मौत पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दुख जताया है.
इसे भी पढ़ें – Jammu Kashmir: तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर जाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा