जम्मू- कश्मीर में आतंकियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है..आए दिन आतंकियों से जुड़ी घटना सामने आई है..हाल ही में तुकसान गांव के लोगों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को पकड़ा है..ऐसा करके उन्होंने देश के प्रति उनकी निष्ठा और बहादुरी का संदेश दिया है..पकड़े गए दोनों आतंकियों के नाम फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन जिन्हें हथियार के साथ पकड़ा गया है..
2 AK राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद
उनके पास से से 2 AK राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद भी हुआ है.. जम्मू- कश्मीर के DGP ने आतंकियों के पकड़े के लिए ग्रामीणों के लिए 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है..वहीं जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले के तुकसान गांव में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को पकड़ने वाले बहादूर ग्रामीणों के लिए 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा का है..
29 जून को बांदीपोरा जिले 1 आतंकी को पकड़ा
बीते दिनों ऐसी ही एक घटना 29 जून को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले से सामने आई था..जहां सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले में लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था..पकड़े गए आतंकी की पहचान महबूब उल इनाम के रूप में की गई है..जो नदीहल का रहने वाला है..
वहीं आतंकवादी से हुई पूछताछ के खुलासे के बाद 3 AK-47, 10 मैगजीन, 380 कारतूस, 2 किलोग्राम विस्फोटक तथा एक चीनी ग्रेनेड बरामद की गई है..