Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
J&k: 8 साल की देश की सेवा, अब आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए डॉग एक्सेल

J&k: 8 साल की देश की सेवा, अब आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए स्निफर डॉग एक्सेल

स्निफर डॉग एक्सेल ने क 8 साल तक देश के लिए सेवा की और देश के लिए ही शहीद हो गए। जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल एसएस सलारिया के साथ सेना के अफसरों और अधिकारियों ने एक्सेल को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। बारामूला जिले के हैदर बैग में सेना के सेक्टर हेड क्वार्टर में एक्सेल को अंतिम विदाई दी गई।

भारतीय सेना के फौजी डॉग का सर्च ऑपरेशंस और मुठभेड़ में बड़ा अहम रोल होता है। यह फौजी के कुत्ते दुश्मनों इलाकों का पता लगाकर सेना की मदद करते है। लेकिन कश्मीर के बारामूला जिले के वाणी गांव में आतंकी मुठभेड़ में फौजी कुत्ता एक्सेल आतंकियों की गोली लगने से शहीद हो गया।

दरअसल शनिवार को भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें छठी डॉग से एक्सेल भी सेना की टुकड़ी का हिस्सा था। ऑपरेशन के दौरान एक्सेल को आतंकियों का पता लगाने के लिए एक घर में भेजा गया था। जहां आतंकी छिपे हुए थे।

जैसे ही एक्सेल घर में घुसा तो आतंकियों ने फायर कर दिया। इस हमले में दौरान एक्सेल के सिर में दो गोली लगी। साथ ही एक्सेल का केयरटेकर भी घायल हो गया था। जवाबी कार्रवाई में घर के अंदर छिपे आतंकी को सेना ने मार गिराया।

मारे गए आतंकी की पहचान इरशाद अहमद भट्ट के रूप में हुई है। सेना ने बताया कि इरशाद अहमद भट्ट प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। सेना को आतंकी के पास से एक एके-47, राइफल, 2 मैगजीन और 30 राउंड बरामद हुए हैं.

एक्सेल एक जाबाज फौजी कुत्ता था। आपको बता दें इससे पहले भी एक्सेल ने बारामूला के इलाके में सेना को कई बारूदी सुरंग ढूंढने में सफलता हासिल की थी।

Exit mobile version