Monsoon Update in India: जैसा की साल 2022 के जून के महीने में हर रोज़ गर्मी बढती ही जा रही है और आम लोगों को इस तपती धुप का सामना करना पड़ रहा है. देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी हो रही है.
इसी बीच सभी लोग उम्मीद लगाए बैठे है की मानसून कब तक दस्तक देगा. बता दें की दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के कई हिस्सों में लोग मानसून (Monsoon) की बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि- ‘दक्षिण पश्चिम मानसून अरब सागर के कुछ और हिस्सों और गुजरात राज्य के कुछ हिस्सों और पूरे कोंकण क्षेत्र में आगे बढ़ गया है’.
मुंबई (Mumbai) में हुई तेज बारिश
मुंबई (Mumbai) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Rainfall) होने की संभावना है. मुंबई में तेज़ बारिश होने से सभी को बड़ी राहत मिली है.
गुजरात (Gujarat) में क्या है मौसम का हाल
वही गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही बारिश होने के आसार हैं.
दिल्ली-NCR में किस तारीख को मानसून देगा दस्तक?
दिल्ली-एनसीआर में मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तरी भारत में 16-17 जून को बारिश की संभावना है. इसके साथ ही हवाएं भी चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून अपनी निर्धारित गति से आगे बढ़ रहा है और यह 25-26 जून तक दिल्ली में दस्तक देगा.
यूपी (UP) में कब पहुंचेगा मानसून?
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुमान के मुताबिक 17 या 18 जून को राज्य में मानसून (Monsoon) दस्तक दे सकता है.
बिहार (Bihar) में मानसून कब तक?
बिहार के कई जिलों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक 15 से 17 जून तक पूरे बिहार में मानसून दस्तक दे देगी.
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश
दिल्ली-एनसीआर के अलावा चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी इन दो दिनों में बारिश हो सकती है.