Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Alvida Jumma: इन अनोखे संदेशों के जरिए अपनों को दें 'जुमा-तुल-विदा' की मुबारकबाद

Alvida Jumma: इन अनोखे संदेशों के जरिए अपनों को दें ‘जुमा-तुल-विदा’ की मुबारकबाद

Jumma Tul Wida Wishes, Messages and Quotes: मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास दिन है क्योंकि आज 29 अप्रैल को रमजान का आखिरी जुमा है जिसको ‘जुमा -तुल-विदा’ और ‘अलविदा जुमा’ भी कहते है.

बता दें की ईद से ठीक पहले वाले शुक्रवार को जुमा-तुल-विदा मनाया जाता है. जो बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर के मुसलमान अपना सारा दिन अल्लाह की इबादत करके गुजारते हैं. 

लोग अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं

इस्लाम धर्म के लोग इस दिन अल्लाह की इबादत के साथ इस बात का शुक्र अदा करते हैं कि उन्हें माह-ए-रमजान में रोजा रखने, तरावीह पढ़ने और अल्लाह की इबादत करने का मौका नसीब हुआ. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. आप भी इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और परिवार वालों को ‘अलविदा जुमा (Alvida Jumma)’ कह सकते हैं. 

1जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो
उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता
जो नसीब में है, वो चल कर भी आएगा
जो नसीब में नहीं वो आकर भी चला जाएगा
रमजान का आखिरी जुमा मुबारक
Alvida Jumma 2022

2. तो ये तेरा करम है या रब
वरना तेरी रहमतों के काबिल मेरी बांदगी नहीं
रमजान का आखिरी जुमा मुबारक
Alvida Jumma 2022

3. अंध्रेरों को नूर देता है जिक्र उसका
दिल को सुरूर देता है, 
उसके दर पर जो भी मांगो,
वह अल्लाह है जरूर देता है
Alvida Jumma 2022

4. चार चीजों को खूब संभाल के रखो
नमाज में दिल को
तन्हाई में सोच को
महफिल में जुबां को
रास्ते में निघा को
Alvida Jumma 2022

5. या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं
सब की दुआ कुबूल फरमा
Alvida Jumma 2022

(By:Vanshika Singh)

Exit mobile version