Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भारी बारीश और बाढ़ के सैलाब से सैकड़ो लोग प्रभावित हो रहे है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा वहां फंसे लोगो को रेस्क्यू किया जा रहा है। एनडीआरएफ के कर्मियों और स्थानीय अधिकारीयों द्वारा हेलीकॉप्टर से लोगो को भोजन, दवाईयां, पानी की बोतले, खाद्य सामग्री पहुंचाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से लोगो को जरूरत की सामग्री जैसे फल, दुध, दवाईयां, पहुंचाई गई है। बाढ़ के सैलाब से विजयवाड़ा पूरा डूब चुका है। हेलीकॉप्टर के जरिए अधिकारी जरूरी चीजे वहां भेज रहे हैं।
मंगलवार को एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बाढ़ में डूबा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा में हेलीकॉप्टर की मदद से लोगो को दवाईयां, खाना, पानी और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से के लोगो को जरूरत की सामग्री और फल, दुध, दवाईया, पहुंचाई जा रही है।
यह भी पढ़े:दूषित पानी और प्रशासन की ऐसी करामात,ग्रेटर नोएडा की पूरी सोसायटी बीमार
आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई गई
बता दें कि एनडीआरएफ की टीम के साथ जिला और केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारियों की टीम हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से खाद्य सामग्री एवं जरूरी वस्तुएं भेजी जा रही है। इस आपदा से सभी अधिकारी हाई अलर्ट पर है और ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे है। एनडीआरएफ की टीमें राहत पहुंचाने के काम जुटी हुई है।
दरअसल यह सैलाब बंगाल की खाड़ी में दवाब क्षेत्र बनने की वजह से राज्य के कई क्षेत्र मे भारी बारीश हुई जिससे बाढ़ आ गई और इससे विजयवाड़ा ज्यादा प्रभावित हुआ।