Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Army New Chief: थलसेना के नए प्रमुख के तौर पर जनरल मनोज पांडे ली शपथ, 'जनरल एम.एम.नरवणे' की ली जगह

Army New Chief: थलसेना के नए प्रमुख के तौर पर जनरल मनोज पांडे ने ली शपथ, ‘जनरल एम.एम.नरवणे’ की ली जगह

New Army Chief: जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को जनरल एम.एम. ने 29वें थलेसना प्रमुख के तौर पर पदभार संभाल लिया. उप थलसेना प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे चुके जनरल पांडे बल की इंजीनियर कोर से सेना प्रमुख बनने वाले पहले अधिकारी बन गए हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को 39 वर्षों का  है अनुभव

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे पहले इंजीनियर हैं, जिनकी बतौर भारतीय सेना के चीफ के तौर पर नियुक्ति होने वाली है. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे PVSM (Param Vishisht Seva Medal), AVSM (Ati Vishisht Seva Medal), VSM (Vishisht Seva Medal) और नेशनल डिफेंस एकेडमी के एलुम्नाई रहे हैं.

Manoj Pande Army General Bio, Medals, Achievements, Family

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर में 1982 में कमीशंड हुए थे. मनोज मुकुंद नरवणे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ही सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे. उनके पास 39 वर्षों का अनुभव है.

मनोज पांडे ने पश्चिमी थिएटर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, एलओसी पर पैदल सेना ब्रिगेड, लद्दाख सेक्टर में एक पर्वतीय डिवीजन और उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली. पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने से पहले वह अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ का कार्यभार संभाल चुके हैं.

रक्षामंत्री Rajnath Singh से की मुलाक़ात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा – ” 42 साल देश की सेवा करने के बाद आज सेवानिवृत्त होने जा रहे थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ शानदार मुलाकात हुई।

साथ ही उन्होंने कहा,” एक सैन्य नेता के रूप में उनके योगदान ने भारत की रक्षा क्षमताओं और तैयारियों को मजबूत किया है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।”

(By:Vanshika Singh)

Exit mobile version