जम्मू-कश्मीर: राहुल गांधी की भारत जाड़ो यात्रा का आज जम्मू-कश्मीर में दूसरा दिन है. जम्मू कश्मीर में मौसम खराब होने की वजह से बारिश का सिलसिला जारी है. लेकिन बारिश के बीच भी कठुआ के हटली मोड़ से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है. कड़ाके की ठंड के बीच राहुल गांधी की यात्रा सुबह 8 बजे हटली मोड़ से शुरू हुई जो अरोड़िया तक जारी रहेगी. इस बीच 16 प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से भी मिलेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर पहुंची. भारत जोड़ो यात्रा पंजाब को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाले रावी पुल को पार कर राज्य की धरती पर पहुंची. इस मौके पर नेकां नेता फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत, जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ पहुंचने वाली भारत जोड़ो यात्रा पर लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई भारत के सामने सबसे बड़े मुद्दे हैं. इस देश को रोजगार देने वाले छोटे और मझोले उद्योगपतियों को सरकार ने बर्बाद कर दिया है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत के गरीब लोगों और युवाओं के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है. किसानों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बहुत दुख देखा है, मैं यहां प्यार बांटने आया हूं.
इसे भी पढ़ें – Pakistan-India: पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच गिलगित बाल्टिस्तान में उठी ये मांग, वहां के बाशिंदों ने लगाये मोदी मोदी के नारे