EID 2022: आज यानी 3 मई को पूरे देश भर में ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस त्यौहार को सभी लोग बड़ी ही धूमधाम से मना रहे है. मुस्लिम समुदाय के लिए ये खासकर बड़ा दिन है. ईद उल-फितर को मीठी ईद भी कहते हैं। 2 मई की रात को चांद दिखने के बाद से ही ईद का जश्न शुरू हो चुका है. मुस्लिमों को 30 दिन के रोजे रखने के बाद ईद मनाने का बेसब्री से इंतजार रहता है.
इस दिन को ख़ास बनाने के लिए सभी लोग एक दसूरे को शुभकामनाएं भेजते है. नीचे दिए गए आपके लिए कुछ खास और चुनिंदा ईद के पैगाम पेश किए है जिसके जरिये आप अपने करीबियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये ईद की शुभकामनाएं और बधाई भेज सकते हैं.
इन खूबसूरत संदेशों के जरिए भेजें ‘ईद मुबारक‘
1.तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
Eid Mubarak
2. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।
3. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
हमने आपको ये पैगाम भेजा है.
Eid Mubarak 2022
4. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।
Eid Mubarak
5. हर खुशी आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
ईद मुबारक 2022
6. समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक.
7.ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक।
8.चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद मुबारक।
(BY: Vanshika Singh)