Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Eid-Ul-Adha 2022 Wishes: इन संदेशों द्वारा अपनों को भेजें बकरीद मुबारक की बधाई | Bakrid Mubarak

Eid-Ul-Adha 2022 Wishes: इन संदेशों द्वारा अपनों को भेजें बकरीद मुबारक की बधाई | Bakrid Mubarak

Eid-Ul-Adha Wishes,Quotes,Messages 2022: आज यानी 10 जुलाई के दिन  ईद-उल-अजहा का त्यौहार है और आज मुस्लिम समुदाय के लिए यह बड़ा दिन है. इस दिन का विशेष महत्व रखता है। यह दिन कुर्बानी के लिए जाना जाता है। ईद-उल-अजहा लोगों को सच्चाई के लिए अपना सबकुछ कर्बान करने का संदेश देता है। बकरीद का त्योहार हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। इस मौके सभी एक दुसरे को और अपनों को ढेढ़ साड़ी बधाई और संदेश भेज सकते है। 

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
दुख की बारिश पड़े तो हमें भूल न जाना
दोस्तों की अहमियत कभी भी कम न होा
Happy Eid al-Adha 2022

आपको ईद के मुकद्दस मौके पर
तमाम खुशियां अता फरमाए
और आपकी इबादत कुबूल करे
हैप्पी ईद! (Happy Eid)

दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।
बकरीद मुबारक 2022

अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करें।
ईद मुबारक 2022

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
Eid al-Adha Mubarak 2022

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
बकरीद मुबारक!

ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखें वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
Bakrid Mubarak 2022

हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
बकरीद मुबारक 2022
eid ul adha mubarak wishes

ज़िंदगी के हर पल खुशियों से कम न हों
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक 2022 

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक

ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक

फूलों की तरह हंसते रहो
भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर
जमकर ये ईद मनाओ
Happy Eid al-Adha

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Bakrid Mubarak 2022

चांद से रौशन हो त्यौहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
हैप्पी बकरीद 2022

ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

दीए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

हर मंजिल आपके पास आ जाए
हर दुख दर्द आपसे दूर हो जाए
इस बकरीद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
Happy Bakrid 2022

मुबारक मौका है करो खुदा की इबादत
खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत
अदा करें हर फर्ज खुदा की रहमत में
बिगड़ी बात बन जाए कुछ ही मोहलत में
बकरीद  मुबारक 2022

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो ईद

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा
खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक 2022

खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर
ईद का दिन लाए खुशहाली आप पर
ईद मुबारक  2022

मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
ईद मुबारक 2022

हवा को खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को दिल्लगी मुबारक
आपको बकरीद मुबारक

Exit mobile version