Good Luck Upay : हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. हर व्यक्ति माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे ऐसी कामना करता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. अगर आप इन उपायों को अपनाएंगे तो आपके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपके घर में सुख, सौभाग्य और शांति बनी रहेगी.
अगर आप सुबह उठते ही वास्तु शास्त्र के इन खास टिप्स को अपनाएंगे तो आपका पूरा दिन खुशनुमा और अच्छा बीतेगा. इससे आपके घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा और किसी भी तरह की बुरी भावना से छुटकारा मिलेगा.
तुलसी में जल
ऐसा कहा जाता है, कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का निवास रहता है, इसलिए हर रोज सुबह उठे और नहाकर तुलसी के पौधे में तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं.
साथ ही पौधे को पानी देते समय भगवान विष्णु के लिए विशेष प्रार्थना करें. इससे देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद आप पर बना रहता है.
नमक के पानी से पोछा
बता दें, कि वास्तु शास्त्र के अनुसार रोज सुबह अगर घर में सफाई के समय पोछे के पानी में नमक डालें तो इससे घर की सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.
तिलक लगाना
शास्त्रों के अनुसार सुबह पूजा करने के बाद माथे पर चंदन का तिलक लगाना बेहद शुभ माना जाता है. चंदन का तिलक करने से दिमाग शांत रहता है, साथ ही काम में भी मन लगा रहता है.
घर के मेन गेट हमेशा साफ रखें
इस बात का खास ध्यान रखें कि रोजाना घर के कचरे को साफ करके मेन गेट पर ना छोड़ें. इससे न केवल घर का द्वार गंदा दिखता है, बल्कि इससे मां लक्ष्मी भी अप्रसन्न हो सकती हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS1INDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.