नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार की तरह ही मंगलवार को वैश्विक बाजार से भी अच्छे संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज और कल होने वाली बैठक के कारण अमेरिकी बाजार दबाव में काम करता नजर आया। एशियाई बाजार आज सुबह से ही मजबूती का रुझान बनाए हुए हैं।
अमेरिकी बाजार में गिरावट
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 129 अंक की गिरावट के साथ 32,732 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 29 अंक लुढ़ककर 3,871 अंक के स्तर पर पिछले कारोबारी सत्र में अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डेक भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में लिए जाने वाले कड़े फैसलों की आशंका के कारण 114 अंक फिसल कर 10,988 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई शेयर बाजार के कारोबार में लगातार मजबूती
दूसरी ओर एशियाई शेयर बाजार आज कारोबार की शुरुआत से ही लगातार मजबूती का रुख बनाए हुए हैं। एसजीएक्स निफ्टी 115.50 अंक की मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निक्केई इंडेक्स भी 0.23 प्रतिशत तक मजबूत हो चुका है। फिलहाल निक्केई इंडेक्स 27,666.34 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करता दिख रहा है।
हेंगसेंग इंडेक्स में 2.84 प्रतिशत की मजबूती
इसके अलावा हेंगसेंग इंडेक्स 2.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,104.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि कोस्पी इंडेक्स भी दिन के कारोबार में 1.56 प्रतिशत तक मजबूत हो चुका है। एशियाई बाजारों में आई तेजी का फायदा आज शंघाई कंपोजिट इंडेक्स को भी मिलता नजर आ रहा है। फिलहाल ये इंडक्स 1.18 प्रतिशत की उछाल के साथ 2,227.52 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।