When Janmashtmi is celebrated: इस साल 2022 में जन्माष्टमी का पावन पर्व 18-19 अगस्त को मनाई जाएगी. श्रीराम की जन्मभूमि में भगवान श्रीराम के गर्भ गृह में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाया जाएगा। जिसके लिए जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है. श्री कृष्ण की जन्मोत्सव की तैयारी में पूरा तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जुटा हुआ है. भादो माह यानी अगस्त महीने के कृष्ण अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) मनाई जाती है.
कितने बजे होते है कृष्ण भगवन अवतरित ?
मंदिरों में इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के 56 व्यजंनों का भोग तैयार होता है, लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जो भगवान श्रीकृष्ण को अतिप्रिय हैं और इन चीजों का भोग श्रीकृष्ण को लगाने से कान्हा प्रसन्न होते हैं. रात 12:00 बजे घंटा और घड़ियाल की ध्वनि के साथ भगवान श्री कृष्ण अवतरित होंगे।
उसके बाद 40 लीटर पंचामृत से भगवान को स्नान कराया जाएगा। भगवान को डेढ़ कुंटल पंजीरी,15 किलो पेड़ा, मौसमी फलों का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़ा इंतजाम किया गया है। जगह-जगह लाइट वॉल्यूम कृष्ण की कलाकृति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है
बनाया गया सेल्फी पॉइंट
श्री कृष्ण जन्म उत्सव को लेकर के जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जहां शहर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी बीच मथुरा के मुख्य चौराहों व सेल्फी प्वाइंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं.