Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कमर तोड़ महंगाई के बीच LPG गैस के बढ़े दाम, आम आदमी की जेब पर बढ़ेगा ‘भार’

कमर तोड़ महंगाई के बीच LPG गैस के बढ़े दाम, आम आदमी की जेब पर बढ़ेगा ‘भार’

LPG Price Hike: लगातार घरेलु गैस में बढ़ते दामों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. गौरतलब है कि जब भी हमे भूख लगती है, तब हम अपने पेट की आग मिटाने के लिए खाना बनाने की जद्दोजहद में लग जाते है। फ़र्ज़ कीजिये, आप कुछ बनाने के लिए आगे बढ़ते है, आप सबसे पहले प्याज काटते है और स्वाभाविक है कि प्याज काटते समय आपके आँखों से आंसू निकलते है।

लेकिन अब उन्ही आंसू में थोड़ा महंगाई का ‘दर्द’ डाल दे तो, अब वहीं आंसू आपको खाना बनाने से पहले निकलने वाले है क्योंकि अब जब भी आप घरेलू सिलिंडर को देखेंगे तब आपकी जेब में ‘आग’ लगना लाज़मी है।

दरअसल, आम आदमी के लिए एक बहुत दुखद खबर सामने आई है, अब देश में घरेलू सिलिंडर यानी कि एलपीजी( ) के दाम बढ़ने वाले है।

जानें कितने बढ़े दाम (LPG Price)

दरअसल, घरेलू एलपीजी (14.2 kg) सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. तेल कंपनियों द्वारा शनिवार को एलपीजी गैस सिलिंडर को 50 रुपये तक और महंगा कर दिया है.

इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) की दिल्ली में कीमत 999.50 रुपये हो चुका है. मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. वहीं पिछले सप्ताह कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी.

LPG की खपत में आई कमी

पेट्रोलियम उद्योग के आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में एलपीजी की खपत मासिक आधार पर 9.1 फीसदी गिरकर 22 लाख टन रही, यह अप्रैल, 2021 की तुलना में 5.1 फीसदी अधिक है. मार्च से पहले घरेलू एलपीजी के दाम में पिछले साल 6 अक्टूबर को बदलाव हुआ था.

फ्यूल की कीमतें बढ़ी

जान लें कि बीते 1 मई को जेट फ्यूल भी महंगा हो गया था. द‍िल्‍ली में एयर टरबाइन फ्यूल (Air Turbine Fuel) का दाम बढ़कर 116851.46 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर हो गया था. इससे पहले एटीएफ की कीमत में 16 अप्रैल को बढ़ी थी.

(BY: Vanshika Singh)

Exit mobile version