Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की राजनीति में अब तक इतने उथल-पुथल हो चुके हैं कि राज्य की किसी भी राजनीतिक संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। नतीजे किसके पक्ष में आएंगे यह तो कल पता चल जाएगा, लेकिन उसके बाद क्या होगा, कौन किसके साथ सरकार बनाएगा या नहीं बनाएगा, यह जानना मुश्किल है। इस बीच चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण के बयान ने हलचल मचा दी है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
‘शरद पवार आ सकते हैं महायुति के साथ’
दरअसल, मीडिया से बात करते हुए नारायण राणे ने कहा कि, शरद पवार भी महायुति के साथ आ सकते हैं। शरद पवार एक चतुर नेता हैं और वह कभी भी अपनी पार्टी के विधायकों के हित में फैसला ले सकते हैं। नारायण राणे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। इसके अलावा उन्होंने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर भी निशाना साधा।
उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के लिए सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा। पूर्व सीएम की आलोचना करते हुए राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहते हुए सिर्फ दो दिन मंत्रालय गए थे।
देवेंद्र फडणवीस अपने निवास पर की बैठक
बता दें कि, महागठबंधन में शामिल भाजपा, एनसीपी अजित गुट और शिवसेना शिंदे गुट के बीच फिलहाल कोई सार्वजनिक बातचीत नहीं हुई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपने निवास सागर में एक अहम बैठक की। उन्होंने कहा कि दोपहर में नतीजे साफ होने के बाद महागठबंधन के दल निर्दलीय और बागियों से बातचीत शुरू करेंगे। वहीं, महायुति में शामिल होने की संभावना को लेकर शरद पवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ये भी पढ़े: Delhi pollution: दिल्ली बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, खतरनाक स्तर पर AQI, गंभीर बीमारियों का खतरा