Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Mothers Day: जिंदगी भर की खुशियां देने के लिए अपनी मां को दें इन अनोखे संदेशों के जरिए शुभकामनाएं

Mothers Day: जिंदगी भर की खुशियां देने के लिए अपनी मां को दें इन अनोखे संदेशों के जरिए शुभकामनाएं

Happy Mother’s Day 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: वैसे तो मां के लिए हर दिन खास होता है। लेकिन आज पूरे देश भर में सभी लोग ‘मदर्स डे’ मना रहे है. सभी लोग अपने मां से इस खास दिन पर इज़हार करते है. कोई मां को गिफ्ट देता है, तो कोई घुमाने ले जाता है। कोई जिदंगी भर की खुशियां देने का वादा करता है, तो कोई कभी साथ ना छोड़ने का वादा करता है।

अपनी मां के लिए इस दिन को (Mothers Day) और खास बनाने के लिए उनके लिए नीचे दिए गए इन मैसेज, कोट्स, मां की कविताएं, शायरी, संदेशों को भेजकर अपनी मां की खुशियां करें दोगुना कर सकते है.   

हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।।
हैप्पी मदर्स डे 2022

मां ना होगी तो वफा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।
Happy Mothers Day 2022

जिंदगी की पहली टीचर ‎मां
जिंदगी की पहली दोस्त मां,
जिंदगी भी मां ‎क्योंकि‎
जिंदगी देने वाली भी मां।
हैप्पी मदर्स डे 2022

‘मां’ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे ‘खुदा’ क्या होगा।
हैप्पी मदर्स डे 2022

सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर
जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है
Happy Mothers Day 2022

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।।
हैप्पी मदर्स डे 2022

मां’ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
हैप्पी मदर्स डे 

चीनी से भी स्वीट है मेरी मां
फूलों से भी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां
हैप्पी मदर्स डे 2022

मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहान मिले,
फिर वही गोद, फिर वही ‘मां’ मिले।।
Happy Mothers Day 2022

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version