नई दिल्ली: योग गुरू राम देव बाबा अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में आ जाते है. इस बार भी उन्होंने धर्म की तुलना करते हुए इस्लाम और ईसाई धर्म पर कड़वे शब्द बोले है. दरअसल योग गुरु स्वामी रामदेव गुरुवार को बाड़मेर में एक कार्यक्रम में थे. इसी दौरान उन्होंने कहा मुसलमान सुबह की नमाज अदा करते हैं. उसके बाद मुसलमानों से पूछो कि तुम्हारा धर्म क्या कहता है? सिर्फ पांच बार नमाज पढ़ों, उसके बाद जो मन में आए वही करों.
राम देव ने आगे कहा कि, हिन्दू लड़कियों को उठाओ और जो पाप करना हो करो. मुस्लिम समाज के कई लोग ऐसा करते हैं, लेकिन नमाज जरूर पढ़ते हैं. वे खुद को आतंकवादी और अपराधी बताते हैं, लेकिन नमाज पढ़ना नहीं छोड़ते हैं, वो लोग इस्लाम का मतलब नमाज सिर्फ समझते हैं. लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा नहीं है. आगे उहोंने ईसाई धर्म को लेकर कहा चर्च में जाओ और ईसा मसीह के सामने दिन में भी मोमबत्ती जलाकर खड़े हो जाओ सारे पाप धुल जाते है.
आतंकवादी बनकर खड़े हो जाते है लेकिन नमाज पढ़ते रहो- रामदेव
स्वामी रामदेव ने आगे कहा उनके स्वर्ग (जन्नत) का मतलब है कि टखने के ऊपर पायजामा पहनो और मूंछ कटवा कर टोपी पहन लो. कुरान कहता है या इस्लाम कहता है. ये मैं नहीं कह रहा बल्कि लोग कहते है. फिर कहते हैं कि स्वर्ग में हमारा स्थान पक्का हो गई. ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बुरा है. पूरी दुनिया को इस्लाम में बदलना है लेकिन तब्दील करके क्या करोगे. ये लोग इसी चक्कर में पड़े हुए हैं. इनका कोई एजेंडा नहीं है. सनातन धर्म का एजेंडा है.
करना है करो लेकिन नमाज पढ़ते रहो सारे पाप खत्म हो जाएगे- रामदेव
बाबा रामदेव यहीं नहीं रुके और आगे कहा, सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठो और भगवान का नाम लो, फिर योग करो. अपनी आराध्य की पूजा करके अच्छे काम और अच्छे कर्म करो. यही हमें हिन्दू धर्म और सनातन सिखाता है. उहोंने आगे कहा कि हमारे व्यवहार में हमारे कार्य में ईमानदारी होनी चाहिए. कोई भी हिंसा या झूठ हो या लड़ाई-झगड़ा नहीं करना यह सब सनातन धर्म सिखाता है. भगवान ने मनुष्य जाति बनाई है. हम सब एक ईश्वर की संतान हैं. हम सब एक ही पूर्वजों की एक ही धरती माता की संतान हैं.
बाबा राम देव ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की
रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा हिंदू समाज को कोई बांट नहीं सकता. ये राजनेता बहुत खतरनाक हैं. यह भारत के लिए सौभाग्य की बात है कि इस समय देश के राजा और प्रधान मंत्री अच्छा मिल गया है. पीएम सनातन धर्मी और देवी-देवताओं को मानता है. बता दें कि बाड़मेर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर पनोणियों का ताला में धर्म धुना मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं जगरामपुरी महाराज का जीवित भंडारा कार्यक्रम चल रहा था. चौथे दिन गुरुवार को योग गुरु स्वामी रामदेव, जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज समेत तमाम संत महोत्सव में पहुंचे थे. इस बीच बाबा राम देव ने धर्म को लेकर कई विवादित बयान दिए.
इसे भी पढ़ें – Noida: CEO ऋतु माहेश्वरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट, बार-बार अवमानना से नाराज हुआ हाईकोर्ट लिया ये एक्शन