New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लिया और दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर सफाई की। इस मौके पर उन्होंने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की।
उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी किसी पहल का हिस्सा बनें। आपकी यह छोटी सी पहल ‘स्वच्छ भारत’ की भावना को और सशक्त बनाएगी।”
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान क्या कहा?
‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि गांधी जी और अन्य महान विभूतियों द्वारा देखे गए भारत के स्वच्छता के सपने को हम सभी को मिलकर साकार करना है। 2 अक्टूबर का दिन हमें इस दिशा में प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा अब 10 साल के महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि बीते 15 दिनों में देशभर में करोड़ों लोगों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रमों में भाग लिया है। उन्होंने जानकारी दी कि इन 15 दिनों में 27 लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 28 करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी रही।
यह भी पढ़े: गांधी जी के 7 क्रांतिकारी आंदोलन, जिन्होंने अंग्रेजों को भागने पर किया मजबूर
मोदी ने कहा कि निरंतर प्रयासों के माध्यम से ही हम अपने भारत को स्वच्छ बना सकते हैं और इस दिशा में प्रत्येक भारतीय के योगदान की सराहना की। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने बताया कि स्वच्छता से जुड़े लगभग 10,000 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई है।
मिशन अमृत के तहत कई शहरों में वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। नमामि गंगे और कचरे से बायोगैस उत्पन्न करने वाले गोबरधन प्लांट जैसी योजनाएं भी स्वच्छ भारत मिशन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सहायक होंगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता से देश और अधिक प्रगति करेगा और चमकेगा।