अग्निपथ योजना को लेकर देश में के कई हिस्सों में विरोध किया जा रहा है..कहीं धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.. तो कहीं केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के लाभ से लोगों को अवगत करवाने की कोशिश जारी है..दरअसल अग्निपथ योजना के योद्धा मिल्ट्री के मेजर मोहित शर्मा ने अग्निपथ योजना को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया..इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर कैप्टन बाबू खान मौजूद रहे..
उन्होंने सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से अवगत करवाया..उन्होंने बताया कि अग्निपथ एक बेहतरीन योजना साबित हो सकती है..इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सैन्य सेवाओं में जाने का अवसर मिलेगा..साथ ही बड़ी जनसंख्या भारतीय सेना के मुल्यों को लेकर समाज को एक बेहतरीन दिशा दे सकेगी..
उन्होंने कहा चार वर्ष की अग्निवीरों की सेवा के बाद 25 प्रतिशत जवान सेना में बने रहेंगे…साथ ही रक्षा मंत्रालय से संबंधित करीब 80 संस्थान है जहां अग्निवीरों को प्राथमिकता दिया जाएगी..वहीं पिछले तीन-चार दिन में एक लाख से अधिक भारतीय युवा वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुकें हैं..उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि प्रदर्शन छोड़कर वह अपनी तैयारी पर ध्यान दें..और आने वाली भर्ती में सफलता प्राप्त करें..
कैप्टन बाबू खान भारतीय सेना के आला दर्जे के अधिकारी रहे है जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान न केवल कारगिल युद्ध अपनी सेवाएं दी है..बल्कि देश के कठिन इलाकों में भी सेवारत रहे..और सैन्य प्रशिक्षण भी दिया..