Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Raksha Bandhan Wishes: 'चंदन का टीका और रेशम का धागा', इन मैसेजों से खास बनाएं रक्षाबंधन का त्योहार

Raksha Bandhan Wishes: ‘चंदन का टीका और रेशम का धागा’, इन मैसेजों से खास बनाएं रक्षाबंधन का त्योहार

Raksha Bandhan Wishes, Quotes and Messages 2022: गुरुवार को 11 अगस्त को हमारे देश में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। 11 अगस्त से पहले पूरे देश में धूम-धाम और उत्साह का माहौल है

ये दिन भाई-बहनों के लिए होता है. रक्षा बंधन के दिन भाई का बहनों की रक्षा के कर्तव्य का प्रतीक के तौर पर रक्षाबंधन मनाया जाता है। जैसा की भाई और बहनों का रिश्ता बहुत अनमोल होता है. भाई बहन हमउम्र हों या उनके बीच उम्र का फासला हो, लेकिन फिर भी लगभग सभी भाई-बहनों का रिश्ता एक सा होता हैं।

इस रक्षाबंधन हर भाई अपनी बहन को खास महसूस कराकर उनके लिए अपने प्रेम और स्नेह को जाहिर करे। बहनें भी जिस तरह से हक से भाई से अपनी डिमांड पूरी कराती हैं, उसी हक से बताएं कि आपके जीवन में भइया कि क्या अहमियत है। इस रक्षाबंधन खूबसूरत शुभकामना संदेशों को भाई बहन एक दूसरे को भेजकर राखी के पर्व की बधाई दे सकते हैं। अपने प्रियजनों को भी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए रक्षाबंधन के वॉलपेपर भेजें। 

1.चंदन का टीका और रेशम का धागा,

सावन की सुगंध और बारिश की फुहार।

भाई की उम्मीद और बहन का प्यार

मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

२.कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

३.लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,

रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।

भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,

भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

4.रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,

खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।

बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,

हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

5.रिश्ता है जन्मों का हमारा,

भरोसे और प्यार से भरा।

चलो इसे बांधे भैया,

राखी के अटूट बंधन में।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

6.भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान।

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

7.साथ पले और साथ बढ़े हम

खूब मिला बचपन में प्यार।

इसी प्यार को याद दिलाने

आया ये राखी का त्यौहार।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

Exit mobile version