Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
घर किराये पर देना पहुँचा सकता हैं जेल, तो ऐसे घर किराये पर ना दें

घर किराये पर देना पहुँचा सकता हैं जेल, तो ऐसे घर किराये पर ना दें

क्या आप भी अपना घर किराये पर देते हो ? घर किराये पर देना कोई नई बात नहीं हैं, बल्कि आज के समय में हर कोई पैसे कमाने के चक्कर में अपना घर किराये पर देते हैं। कई लोग तो एक से अधिक घर भी खरीदते हैं, ताकि किराए से उन्हें अतिरिक्त इनकम हो जाये और उनके पास अतिरिक्त प्रॉपर्टी भी हो जाए। पर आपने कभी सोचा हैं घर किराये पर देना भी भारी पड़ सकता हैं ,जी बिलकुल सही सुना आपने। पर आपको इतना रिस्क लेना ही क्यों हैं। अगर आप भी अपना घर किराए पर देने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी, वरना दिक्कत आपको भी हो सकती है।

अनजान लोगों पर भरोसा नहीं

ये सुनिश्चित कर लेना कि आप जिसे मकान किराए पर देने जा रहे हैं वह जान—पहचान का हैं या नहीं ? यानि आप किसी अनजान को घर देने से बचें। कोशिश करें कि अपने किसी पहचान वाले या ऐसे लोगों को घर दे.

जरूरी दस्तावेज पहले जांच लें

जब किसी को घर किराए पर दें तो सबसे पहले उसके पैन और आधार की जांच जरूर कर लें। अगर वो कुछ काम करता हैं तो उसकी ऑफिस आईडी भी जरूर
देख लें।

जल्दबाजी में पेपरवर्क करना न भूलें

घर किराए पर देने से पहले एग्रीमेंट जरूर कर लें।ये बेहद जरूरी हैं , जिसमें किराएदार का नाम, पता, पिता का नाम, किराया आदि की जानकारी हो। ध्यान रहे अगर घर में कोई फर्नीचर है तो उसे भी एग्रीमेंट में जरूर मेंशन करें। ​इस पर किराएदार के साइन जरूर हों। ताकि आगे जाके किरायेदार किसी भी चीज पर अपना हक़ न जमाये.

पुलिस वेरिफिकेशन हैं जरूरी

कई बार ऐसा होता है कि कई अपराधी फर्जी आई बनवाकर किराए के मकान में रहकर जुर्म को अंजाम देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप मकान किराए पर देने के पहले पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करा लें। ताकि उसकी वजह से आपको कोर्ट के चक्कर न काटने पड़े।

RWA अपडेट

अपनी सोसाएटी के आरडब्ल्यूए से अपने घर के बारे में सभी अपडेट लेते रहें। साथ ही यह भी पता करते रहें कि आपका किराएदार वक्त से मेंटेनेंस दे रहा है या नहीं।

इन सब बातो को आपको हमेशा ध्यान रखना होगा वरना आपको कोर्ट कचहरी से चक्कर काटने पड़ सकते हैं।

ये भी देखिए :-Dream Girl 2: ‘इस बार ईद पर होगी पूजा’, आपकी पूजा फिर से आ रही है

Exit mobile version