Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गर्मी की आफत राहत में हुई तब्दील, इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश

गर्मी की आफत राहत में हुई तब्दील, इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश

Weather Update: देश में लगातार बढ़ती गर्मी में कभी कभी बीच में हल्की बारिश लोगो को कुछ पल की राहत देती है लेकिन फिर कुछ देर बाद वो ‘राहत’, ‘आफत’ में तब्दील हो जाती है और गर्मी का सितम फिर से शुरू हो जाता है। गर्मी की लगातार बढ़ते प्रभाव से लोगो के परेशानी का माहौल है।

वही, इसी परेशानी को दूर करने के लिए मौसम विभाग ने एक ऐसी घोषणा की है जिसको लेकर लोगो में हर्ष का माहौल है।  गर्मी से राहत के लिए तमाम लोग बारिश के लिए आस लगाए रहते है। इसीलिए मौसम विभाग की ये खबर लोगो को सुकून देने वाली जरूर है ,

मौसम विभाग ने दी जानकारी

दरअसल, मौसम विभाग ने मानसून को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस साल भारत में मानसून की बारिश सामान्य से अधिक होगी।

मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी नए पूर्वानुमान ने बंपर पैदावार व महंगाई पर अंकुश की उम्मीद जगा दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने संवाददाताओं से कहा कि इस मानसून सीजन दीर्घकालिक औसत के 103 प्रतिशत बारिश का अनुमान है।

आइएमडी ने अप्रैल में देश में सामान्य बारिश का अनुमान लगाया था, जिसके दीर्घकालिक औसत के 99 प्रतिशत रहने की संभावना थी। मौसम विभाग दीर्घकालिक औसत के 96-104 प्रतिशत बारिश को सामान्य मानता है।

विभाग ने अप्रैल में ही नया दीर्घकालिक औसत जारी किया है। इसका आधार वर्ष 1971 से 2020 तक मानसून सीजन में हुई बारिश है। बारिश का दीर्घकालिक औसत 87 सेंटीमीटर या 870 मिलीमीटर है।

इन क्षेत्रो में जून के महीने में रहेगी राहत

बता दें की जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड व अरणाचल प्रदेश को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में जून में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version