टाटा के दो एयरलाइन्स एयर इंडिया और विस्तारा को मर्ज करने की बात चल रही है, यह खबर सिंगापुर एयरलाइन्स (SIA) ने सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में फाईल की गई जानकारी से दिया। सिंगापुर एयरलाइंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बारे में उसकी टाटा समूह के साथ गोपनीय तरीके से बातचीत चल रही है. ये पहली बार है, जब दोनों एयरलाइंस का आपस में मर्ज होने की संभावना पर पुष्टि की गई है. सिंगापुर एयरलाइन्स, विस्तारा का 49% का और टाटा 51% का मालिक है।
पार्टनरशिप को और मजबूत बनाना है
सिंगापुर एयरलाइंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि टाटा समूह के साथ हो रही ‘गोपनीय बातचीत’ का उद्देश्य इस पार्टनरशिप को और मजबूत बनाना है, जिसके तहत विस्तारा और एयर इंडिया के पोटेंशियल इंटेग्रेशन पर भी विचार किया जा रहा है.
मिडिल ईस्ट देश पर पड़ेगा प्रभाव
सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा है कि इस बारे में जब भी कोई महत्वपूर्ण डेवलपमेंट होगा, वह सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज के नियमों के मुताबिक उसकी घोषणा जरूर करेगी. एयर इंडिया और विस्तारा का मर्ज होना एयर इंडिगो और मिडिल ईस्ट देश जिसका इंटरनेशनल ट्रैफिक फ्लो काफी बड़ा है, उसके लिए एयर इंडिया और विस्तार का मर्ज बहुत ही ताकतवर प्रतियोगी साबित होगा।